जनपद के 24 कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 12600 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

भास्कर समाचार सेवा

मुजफ्फरनगर जनपद में आरक्षी परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, जनपद के 24 कॉलेज में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र, वही सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होरही है परीक्षा, दो शिफ्टों में होगी परीक्षा,जनपद में 12600 अभ्यर्थी दो दिन में देंगे परीक्षा,सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए हैं जैमर, दो-दो शिफ्ट में होगी परीक्षाएं। उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत नोडल अधिकारी आर0के0 चतुर्वेदी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों व कोषागार का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है, साथ ही अधिकारों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है,उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जनपद में उक्त परीक्षा 24 केन्द्रों पर आयोजित की गई है परीक्षा, परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी आर0के0चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड द्वारा मेरठ जोन के लिए नियुक्त सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा। परीक्षा केन्द्रों व कोषागार का निरीक्षण किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें