
अयोध्या। चैत्र राम नवमी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के उदेश्य से उत्तर प्रदेश परिवाहन विभाग मुस्तैद है। मेले में श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या मंडल 120 बसें चलाएगी।
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने दैनिक भास्कर प्रतिनिधि को बताया कि चैत्र राम नवमी मेला 30 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर अयोध्या मंडल से 120 बसों को मेले में लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लखनऊ मंडल से 50 बस गोरखपुर मंडल से 50 बस व देवीपाटन मंडल से 50 बसों को लगाया जा रहा है, जिसके लिए एक अस्थाई बस स्टाप नए घाट अयोध्या के पास बालू घाट पर सड़क किनारे टेंट लगाकर बनाया जायेगा।

उन्होंने बताया अस्थाई बस स्टॉप एलईडी लाइट कुर्सी फोल्डिंग चारपाई मेज व अन्य सुविधाओं से लैस होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया अस्थाई बस स्टॉप 30 मार्च से 6 अप्रैल तक संचालित होगा जिसके प्रभारी अजय सिंह होंगे।
उन्होंने बताया कि समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपने डिपो के चालकों परिचालकों को ड्यूटी स्लिप पर अंकित कर निर्देशित करेंगें कि मेला क्षेत्र में सभी बसें अयोध्या बाईपास फोरलेन पुल के लिए प्रस्थान करेंगी और पुराना पुल जबतक खुला रहेगा तब तक बसों की निकासी पुराना पुल होते हुए कटरा की ओर होगी अन्यथा नयाघाट पुराना पुल बंद होने की स्थिति में उसी मार्ग से बाहर आएँगी। साथ ही उन्होंने बताया बसें कटरा की ओर से अयोध्या में प्रवेश नहीं करेंगी।