यूपी में 12 वरिष्ठ IPS अफसरों का तबादला, कुछ दिन पहले मिला था प्रमोशन

UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। योगी सरकार ने मंगलवार को 32 आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें से 12 अधिकारी वे हैं जिन्हें हाल ही में डीआईजी (डीपार्टमेंटल इंस्पेक्टर जनरल) के पद पर प्रमोशन दिया गया था। सरकार ने इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उनके कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) अधिकारियों के भी हुए तबादले

इससे पहले, सोमवार को योगी सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 11 अधिकारियों के भी तबादले किए थे। इन अधिकारियों में वे अधिकारी भी शामिल थे जो प्रयागराज महाकुंभ में तैनात थे। इस दौरान मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिस उपाधीक्षकों को भी नई तैनाती दी गई।

मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह को अब पुलिस उपाधीक्षक बिजनौर नियुक्त किया गया है। इसी तरह राजीव प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक हमीरपुर बना दिया गया है।

इसके अलावा अंकित कुमार-1 को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय से हरदोई का पुलिस उपाधीक्षक बना दिया गया है। आस्था जायसवाल को सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा से पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़ का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, जयेन्द्र नाथ अस्थाना को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हाथरस बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त संदीप कुमार वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से कासगंज का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। राम कृष्ण चतुर्वेदी को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज के पद से चित्रकूट का मंडलाधिकारी बनाया गया है।

अन्य अफसरों के तबादले

  • महेन्द्र सिंह देव को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
  • सुशील कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से लखनऊ का मंडलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • डा. कृष्ण गोपाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर बनाया गया है।
  • प्रशाली गंगवार को पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर नियुक्त किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई