11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने जीती 26वीं अंतर-वाहिनी पीएसी प्रतियोगिता, कई स्पर्धाओं में किया बेहतरीन प्रदर्शन

सीतापुर। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने 15 से 19 सितंबर 2025 तक चली 26वीं अंतर-वाहिनी एलार्म एफिसिएंसी रेस, राइफल शूटिंग और रिवॉल्वर शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई ट्रॉफियाँ अपने नाम कीं। इस प्रतियोगिता का समापन 11वीं वाहिनी पीएसी के फायरिंग बट पर हुआ, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी लखनऊ अनुभाग, किरीट राठोड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में मध्य जोन की 02वीं वाहिनी सीतापुर, 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ और मेजबान 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर की टीमों ने हिस्सा लिया।

कौन जीता कौन रहा पीछे

एलार्म एफिसिएंसी रेस में मेजबान 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने श्चल वैजयंतीश् पर कब्जा किया। राइफल शूटिंग (नई स्पर्धा) में 300 मीटर की राइफल शूटिंग में 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर पहले, 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी दूसरे और 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर तीसरे स्थान पर रही। राइफल शूटिंग (पुरानी स्पर्धा) में भी 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने चल वैजयंती जीती, जबकि 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ दूसरे और 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर तीसरे स्थान पर रही।कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता 2025 की श्चल वैजयंतीश् भी 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ने जीती। पिस्टल/रिवॉल्वर शूटिंग में चल वैजयंती 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ने अपने नाम की। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर दूसरे और 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर तीसरे स्थान पर रही।

सर्वाेच्च लक्ष्य भेदक और सम्मान

पूरे टूर्नामेंट में, 11वीं वाहिनी पीएसी के पीसी श्री विजय कुमार यादव ने कार्बाइन शूटिंग में सर्वाेच्च लक्ष्य भेदक का खिताब जीता। वहीं, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के मु0आ0 श्री शेर बहादुर रिवॉल्वर/पिस्टल के सर्वाेच्च लक्ष्य भेदक रहे। मुख्य अतिथि किरीट राठोड़ ने विजेताओं को पुरस्कार, प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। आयोजन सचिव और सेनानायक श्री रवि कुमार ने मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न वाहिनी के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Bihar Politics : प्रशांत किशोर ने NDA के चार बड़े नेताओं पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जानिए कौन हैं नेता?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें