
राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले में आज सुबह से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया। जेठपुर, धोराजी, उपलेटा, गोंडल और आसपास के इलाकों में एक के बाद एक कुल 11 झटके आने के कारण कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि कहीं से भी किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नही है।
इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह से अब तक इस इलाके में कुल 11 बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए। सबसे तेज झटका सुबह 6:19 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। इसके बाद करीब एक घंटे तक लगातार हल्के झटके महसूस होते रहे। 9 जनवरी दोपहर पौने 12 बजे तक झटके आते रहे। आज सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 6 घंटे में 11 बार धरती कांपी।
भूकंप का केंद्र उपलेटा से 27 से 30 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा में बताया गया है। अनुमान है कि केंद्र जमीन के अंदर 6.1 से 13.6 किलोमीटर की गहराई पर था। इससे पहले गुरुवार रात 8:43 बजे भी 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं है।
राजकोट जिला शिक्षा अधिकारी दीक्षित पटेल ने बताया कि गुरुवार शाम से ही धोराजी और जेठपुर में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। उपलेटा और गोंडल में भी असर देखने को मिला है। इसके चलते स्थानीय स्तर पर तहसीलदार और स्कूल प्राचार्यों को निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। जहां जरूरत महसूस हो वहां छात्रों को छुट्टी देने और शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहने को कहा गया है। फिलहाल धोराजी और जेठपुर दोनों तालुकों की सभी स्कूलों में छात्रों को छुट्टी दे दी गई है। साथ ही जिन इमारतों में किसी प्रकार की क्षति हुई है, वहां अब छात्रों को न बैठाने के निर्देश दिए गए हैं। इन भवनों का बाद में सर्वे कराया जाएगा।
धोराजी तालुका की 48 और जेठपुर तालुका के 70 स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि यदि उन्हें स्थिति असुरक्षित लगे तो वे तुरंत छात्रों को छुट्टी दे सकते हैं।
इस मामले में जेठपुर के तहसीलदार ए.डी. बाखलकीया ने बताया कि टीडीओ, चीफ ऑफिसर और शिक्षा विभाग के साथ बैठक की गई है और एक कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों में न आएं। अगर असुरक्षित महसूस हो तो सुरक्षित स्थान पर चले जाएं और कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9429916996 पर संपर्क करें।
उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों में बच्चों को छुट्टी दी गई है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।










