वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा : प्रदेश के बहुचर्चित वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और बांसवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने इस मामले में मास्टर माइंड बाडमेर निवासी हरीश सारण उर्फ हीराराम को मध्य प्रदेश के इंदौर से डिटेन किया है। हरीश सारण पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

जानकारी के अनुसार, हरीश का नेटवर्क प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है। एसओजी की टीम बांसवाड़ा पहुंच चुकी है और हरीश को बांसवाड़ा लाकर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अभी तक 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 6 वनरक्षक, 5 एजेंट गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें 3 दंपती, दो शिक्षक और एक जेईएन भी शामिल हैं। पुलिस इस केस में 15 जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई