वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा : प्रदेश के बहुचर्चित वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और बांसवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने इस मामले में मास्टर माइंड बाडमेर निवासी हरीश सारण उर्फ हीराराम को मध्य प्रदेश के इंदौर से डिटेन किया है। हरीश सारण पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

जानकारी के अनुसार, हरीश का नेटवर्क प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है। एसओजी की टीम बांसवाड़ा पहुंच चुकी है और हरीश को बांसवाड़ा लाकर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अभी तक 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 6 वनरक्षक, 5 एजेंट गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें 3 दंपती, दो शिक्षक और एक जेईएन भी शामिल हैं। पुलिस इस केस में 15 जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें