
गुरुग्राम। हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से सीआर मॉडल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-32 में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के 3610 सरकारी एवं निजी स्कूलों के 11,72,129 विद्यार्थियों द्वारा खादी को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए धन्यवाद पत्रों को इंडिया बुक ऑफ अमेज़िंग रिकॉर्ड में स्थान मिला है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बलप्रीत सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान और देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह आंदोलन युवाओं में स्वदेशी के प्रति जागरूकता को मजबूत करता है।”
उन्होंने इसे हरियाणा के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि इसने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की पहचान को और मजबूत किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना एवं हरियाणवी लोकनृत्य से हुआ, जिसने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में स्कूल की एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर जनरल डॉ. रणजीत सिंह, नगर निगम गुरुग्राम से कर्नल संजय पांडे, प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र सिंह डबास, प्रियंका यादव समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।














