
मथुरा, वृंदावन। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की दशम बैठक लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन, वृंदावन के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री अशोक कुमार जी ने की।
वर्षा जल संरक्षण और आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट पर चर्चा
बैठक में निधिवनराज क्षेत्र में स्थित ललिता कुंड के वर्षा जल संरक्षण (वॉटर हार्वेस्टिंग) के उपयोग को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, इस विषय में आईआईटी रुड़की से रिपोर्ट प्राप्त करने के संबंध में भी चर्चा हुई, ताकि वैज्ञानिक और दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किए जा सकें।
नववर्ष व्यवस्थाओं और ई-रिक्शा प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा
नववर्ष के अवसर पर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर गंभीर मंथन किया गया। इसके अलावा, मंदिर क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन को लेकर सहायक संभागीय अधिकारी (प्रशासन) द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
सेवायतों की समय-सारणी और लाइव स्ट्रीमिंग पर चर्चा
बैठक में सेवायतों द्वारा पूर्व में जारी दर्शन समय-सारणी के अनुपालन न होने के विषय पर चर्चा हुई। साथ ही, सुयोग्य मीडिया द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए प्रस्तुत कार्ययोजना पर भी विचार किया गया।
प्रभावित कुटुंबों के पुनर्वास विकल्पों पर मंथन
मंदिर परिसर के आसपास प्रभावित कुटुंबों की अवसंरचना को विस्थापित किए जाने की स्थिति में, सम्पत्ति स्वामियों को दिए जाने वाले विकल्पों पर भी बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट एवं सदस्य सचिव श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त श्री जग प्रवेश, न्यायिक सदस्यगण एवं गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक को मंदिर प्रबंधन को अधिक सुव्यवस्थित और श्रद्धालु हितैषी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया गया।
यह भी पढ़े : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में चली ताबड़तोड़ गोलियां, बदमाशों ने की टीचर की हत्या










