बिजनोर : हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के लिए लाइफ लाइन बनी 108 एम्बुलेंस सेवा

बिजनोर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा गुरुवार को फिर जीवन रक्षक साबित हुई। सरकारी 108 एम्बुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने अपनी सूझबूझ से मरीज के जीवन की रक्षा करने में अहम भूमिका अदा की।

एम्‍बुलेंस संचालक संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि गुरुवार को शाम तीन बजे जिला सयुक्त चिकित्सालय बिजनोर से गर्भवती महिला तान्या (21वर्ष) पत्नी राहुल ग्रामवासी जगन्नाथपुर ब्लॉक कोतवाली को हाई रिस्क प्रेगनेंसी के साथ ब्लड प्रेशर हाई होने की दिक्कतो के संबंध में रेफर केस की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुँची। उसके उपरान्त ईएमटी ने अपनी तत्परता दिखाते हुए, गर्भवती महिला को एम्‍बुलेंस में शिफ्ट किया और मेरठ मेडिकल कॉलेज की ओर निकले।

उसके बाद ईएमटी (जय प्रकाश) ने रास्‍ते में ही टेलिफोनिक कॉल के माध्यम से, ईआरसीपी टीम (लखनऊ) की मदद से फर्स्ट ऐड देने के साथ- साथ लगातार ब्लड प्रेशर मॉनिटर करते हुऐ रास्‍ते में ही गर्भवती महिला को राहत की सांस दिलाई। वही पायलट काविन्दर ने अपने कर्तव्य को पूरा निभाते हुए सही समय पर एम्बुलेंस से महिला को मेरठ मेडिकल चिकित्सालय पहुँचाया।

गर्भवती महिला को लेकर जब एम्बुलेंस मेरठ मेडिकल पहुंचे तो डॉक्टर ने महिला की जांच करने के बाद, ईएमटी एवं पायलट की समझदारी और कार्यकुशलता की सराहना की।

यह भी पढ़े : ईरान के निर्वासित राजकुमार के आह्वान पर देशभर में खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें