बिना हेलमेट व ट्रिपल सवारी का किया जाए शतप्रतिशत चालान : जिलाधिकारी

[ महानगर शाहजहांपुर में चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करते डीएम एसपी ]

शाहजहांपुर । जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार एवं अपर नगर आयुक्त एसके सिंह के साथ इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) का औचक निरीक्षण किया। आईटीएमएस में लगे सभी कर्मचारियों की उपस्थिति तथा उनके कार्यो की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, रेड लाइट ज़ेब्रा क्रॉसिंग, पीए सिस्टम एवं चालान काटने सहित आदि के संबंध में एक-एक कर जानकारी ली। उन्होने नगर में आईटीएमएस के द्वारा सभी चौराहों मार्गों पर लगे कैमरों को लाइव देखा। बरेली मोड़ पर लगें कैमरों को संचालित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सेफ सिटी अंतर्गत लगे कैमरों के व्यू को चेक किया उनके सामने लगे बैनर पोस्टर, होल्डिंग्स आदि को हटाये जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि जुलूस मार्गों पर स्वयं जाकर व्यवस्थाओं को चेक करें। आईटीएमएस से अटैच सभी कैमरें प्रत्येक दशा में संचालित रहे यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने चालान के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट तथा तीन सवारी का चलान अवश्य किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई