
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 101वें जन्मदिवस के मौके पर करीबन 100 के लगभग अटल कैंटीनों का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और क्षेत्रीय विधायक विधायक चंदन चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे, दिल्ली सरकार द्वारा नई अटल कैंटीनों की सौगात को देख क्षेत्रीय लोगों के चेहरे खुशी से खिलखिलाए उठे, बता दें कि नई अटल कैंटीनों में लोगों को मात्र 5 में भरपेट भोजन मिल सकेगा, इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में स्थित डीडीए पार्क में अटल कैंटीन की शुरुआत की गई है, जिसका उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंची है। पूरी दिल्ली शहर में 100 अटल कैंटीनों की शुरुआत की गई है। इन कैंटीनों के माध्यम से गरीब लोगों को 5 में भरपेट भोजन करने की व्यवस्था मिलेगी। इस दौरान कैंटीनों में 5 प्रति थाली में रोटी, अचार, चावल, सब्जी और दाल आदि की सामग्री उपलब्ध कराई गई है। सबसे पहले लोगों को कैंटीन में टोकन लेना अनिवार्य है, जिसके बाद लोगों को टेबल पर भोजन परोसा जाएगा। हालाकि संगम विहार में स्थित डीडीए पार्क में अटल कैंटीन में एक बार में 48 लोग भोजन खा सकेंगे, भाजपा सरकार लोगों की मदद करने के लिए नई-नई योजना लागू करने में लगी हुई है, ताकि गरीब तबके लोग भूखे न रह जाएं.
ये भी पढ़े – प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान तेज












