
हरदोई । पुलिस द्वारा गैंगस्टर अधिनियम में वांछित 10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी लोनार द्वारा अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ तुत्तड निवासी ग्राम सिंधौल थाना सवायजपुर सहित पांच अभियुक्त के विरुद्ध आर्थिक एवं भौतिक लाभ के उद्देश्य से संगठित रुप से गिरोह बनाकर चोरी करने जैसे जघन्य अपराध करने, समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने के सम्बन्ध में थाना लोनार पर गैंगस्टर अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत हुई थी।
थाना लोनार पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ तुत्तड को गिरफ्तार किया गया है व अन्य वैधानिक कार्यवाही हो रही है। एसपी जादौन ने बताया अभियुक्त अजीत सिंह की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। बताया कि अभियुक्त अजीत सिंह पर सवायजपुर व लोनार थानों में दो एफआईआर पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में लोनार थाने से एसआई उमेश कुमार त्रिपाठी व अवधेश कुमार व कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार, सचिन कुमार, यशवंत उपस्थित रहे।













