
फिरोजाबाद, )। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। रविवार को 10 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 372 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस के दीक्षित ने यह पुष्टि करते हुये बताया कि रविवार को 10 और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
जिनमें मुइनुद्दीन नारखी से एक, अराव भदान से एक, भीम नगर से एक, मिर्जा बड़ा रसूलपुर से एक, कटरा मीरा से एक, सिविल लाइन से एक, महावीर नगर से एक आदि स्थानों से पॉजिटिव केस पाये गए है। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 372 हो गयी है। जिनमें से 19 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 276 मरीज ठीक हो चुके है।
वहीं, 9 मरीजों को रेफर किया जा चुका है। इस प्रकार कुल एक्टिव केस 68 है। उन्होंने बताया कि अभी तक 6974 लोगों के सैंपल भेजे गये है, जिनमें से 6572 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। कुछ रिपोर्ट आना अभी बांकी है।











