
Noida News : नोएडा के सेक्टर-66 के मामूरा गाँव में रहने वाले प्रदीप कुमार उपाध्याय से AIIMS में सीट दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में उन्होंने कोर्ट के आदेश पर फेज तीन थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रदीप ने बताया कि एक परिचित के माध्यम से वह सलारपुरकलां गाँव के सतीश चंद्र शर्मा से मिले थे। शर्मा ने उन्हें अपने एक जानकार से मिलवाया, जिसने खुद को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का करीबी बताया। पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए वह हरिद्वार में बत्ती लगी कार में उससे मिला।
आरोपी ने इस प्रभाव का इस्तेमाल करके प्रदीप से 10 लाख रुपये ठग लिए। जब दाखिला नहीं हुआ और प्रदीप ने अपने पैसे वापस माँगे, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद, प्रदीप को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस अब इस मामले की जाँच कर रही है।
यह भी पढ़े : Sanjeev Mukhiya : 90 दिनों में भी CBI नहीं दाखिल कर पाई चार्जशीट, पेपर लीक के मास्टरमाइंड को मिली जमानत