
बागपत । जनपद में कोरोना का विस्फोट हुआ है। कुवैत से लौटे एक व्यक्ति समेत जनपद में 14 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिसमें से 13 कोरोना संक्रमित मरीज बागपत कस्बे के मुगलपुरा मोहल्ले केतिपुरा और माता कॉलोनी के रहने वाले हैं। इन मरीजों के बाद बागपत में संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है।
जनपद में 10 जून को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 117 पहुंच गई है। पिछले 10 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने दोगुने आंकड़े को पार कर लिया है। जबकि 1 जून से पहले 2 महीने में जिले में केवल 46 मरीज ही सामने आए थे लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुला कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो गया और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 117 पहुंच गई। 09 जून की शाम को आई रिपोर्ट ने भी प्रशासन को हिला कर रख दिया है। बागपत के मुगलपुरा मोहल्ले में एक गर्भवती महिला के संपर्क में आने से 29 लोग कोरोना से संक्रमित हो
चुके हैं। एक साथ 14 रोगियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराने में लगी हुई है।
सीएमओ डॉ आरके टंडन ने बताया कि मंगलवार को देर शाम 14 लोगों के सेंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें मुगलपुरा मोहल्ला बागपत के 13 और एक रोगी असारा गांव का रहने वाला है जो कुवैत से वापस लौटा था। बुधवार को कोरोना रोगियों के संपर्क में आए लोगों के सेंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह सवेरे से ही जुट गई है।
सेनेटाइजर का छिड़काव भी कराया जा रहा है और कोरोना संक्रमितों के मोहल्लों को सील किया गया है। बागपत में अब तक 117 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। जबकि 35 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं बाकी रोगियों का इलाज खेकड़ा व मेरठ के कोविड-19 अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने अपील की है कि लोग बिना वजह घर से बाहर न निकलें और मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करें।










