मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट वोटर्स! विपक्ष का आरोप- ‘शौचालय के पते पर वोटरों के नाम…’

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राऊत और कांग्रेस की एमएलए ज्योति गायकवाड ने मुंबई की प्रारूप मतदाता सूची में 11 लाख डुप्लीकेट वोटर का नाम दर्ज होने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि जब तक वोटर लिस्ट सही नहीं हो जाती, तब तक मुंबई मनपा का चुनाव न कराए जाएं।

शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने डुप्लीकेट वोटरों को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में वोट चोरी का पर्दाफाश हुआ है। लाखों डुप्लीकेट नाम रजिस्टर्ड किए गए हैं। एक घर में 10 से ज़्यादा वोटर दिखाए गए हैं। कई जगहों पर दुकानों में वोटर रजिस्टर किए गए हैं। कुछ जगहों पर तो शौचालय के पते पर वोटरों के नाम पाए गए हैं। डुप्लीकेट और फर्जी वोटरों को ढूंढने का हमारा काम चल रहा है। हम वोट चोरी का यह मामला उठाएंगे। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा, वोटरों के अधिकार की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

ज्योति के अनुसार मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में सबसे ज़्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले हैं और इनकी संख्या 4 लाख 98 हजार 597 है। पूर्वी उपनगरों में 3 लाख 29 हज़ार 216 वोटर दोबारा रजिस्टर हुए हैं। मुंबई शहर में 2 लाख 73 हजार डुप्लीकेट वोटर पंजीकृत हुए हैं। कुछ जगहों पर एक वोटर का नाम दो बार से ज्यादा देखा गया है। निकाय चुनावों में कुछ वोटों का अंतर निर्णायक हो सकता है। ऐसे में लाखों डुप्लीकेट वोटर होना बहुत गंभीर मामला है। जब तक डुप्लीकेट नाम पूरी तरह से हटा नहीं दिए जाते, तब तक किसी भी हालत में चुनाव नहीं होने चाहिए। हमारी मांग है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद प्रेमी डेंटिस्ट ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दी जान, नोट में लिखा- प्रेमिका का नाम, मोबाइल का पासवर्ड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें