केजीएमयू लैब में 754 सैम्पल में से 08 में कोरोना+ आगरा में संक्रमण के 28 नए मामले

लखनऊ । प्रदेश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में मंगलवार को कई नूमनों में कोरोना की पुष्टि होने से इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज आगरा में 28, मुरादाबाद में 15, अमरोहा में 07, मेरठ में 05, औरैया में 03, लखनऊ में 02 तथा अन्य शहरों में 01-01 पॉजिटिव केस सामने आये हैं।

लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में सोमवार को जांच किए गए 754 सैंपलों में से 08 की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। इनमें 36 वर्षीय पुरुष और
35 वर्षीय एक अन्य पुरुष लखनऊ में भर्ती है।

रिपोर्ट के मुताबिक 23 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय पुरुष, 49 वर्षीय पुरुष और 43 वर्षीय पुरुष मेरठ में भर्ती है। वहीं 24 वर्षीय एक युवक आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

ताजनगरी आगरा में मंगलवार सुबह 28 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके बाद जनपद में संक्रमितों की संख्या अब 295 पहुंच गई है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि नए मामलों में 06 पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने से 14 संक्रमित हुए। तीन जमाती, तीन स्वास्थ्य कर्मी और दो अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

बस्ती जनपद में भी मंगलवार सुबह एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। इसी के साथ जनपद में कुल मामलों की संख्या 20 हो गई है, जिनमें से 15 सक्रिय मामले हैं। नया मरीज मृत कोरोना संक्रमित का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव केसेज वाले जनपदों में लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन के नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पुलिस बल तथा पूरी मेडिकल टीम को हर हाल में संक्रमण से सुरक्षित रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस कर्मी सुरक्षा के उपकरण लगाकर ही ड्यूटी पर ही जाएं। मास्क, दस्ताने तथा शील्ड का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। वहीं लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने कहा है कि लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी अब प्रतिदिन आठ घंटे के हिसाब से अपनी ड्यूटी करेंगे। ऐसे पुलिसकर्मी जो अस्वस्थ हैं, उन्हें हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तैनात नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें