हीरो एजेंसी पर नामजदों ने की लूटपाट

-घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस के साथ दबंगों ने की मारपीट

-आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में लेकर जांच शुरू

दीपक गुप्ता

मथुरा-नौहझील थाना क्षेत्र के कस्बा बाजना में हीरो एजेंसी पर बाइक सही कराने आए युवकों ने पैसे मांगने पर एजेंसी मालिक के लड़के के साथ मारपीट करते हुए जेब में रखे नगद 52000 रुपये की नगदी को लूटकर भागने लगे।सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने जब युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने दबंगई दिखाते हुए पुलिस पर हमला बोल दिया।जिसमें बाजना चौकी पर तैनात हैडकांस्टेबल राकेश बाबू के साथ मारपीट करते हुए वर्दी को फाड़ दिया।पुलिस के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को हिरासत ले लिया है तो वहीं तीन-चार युवक भागने में सफल रहे। जानकारी देते हुए हीरो एजेंसी संचालक विजय अग्रवाल ने बताया कि सदीकपुर निवासी नामजद दबंगों ने एजेंसी पर आकर अपनी बाइक सही कराई जब बाइक सही हो जाने पर युवकों से पैसे मांगे तो आगबबूला होकर युवकों ने मारपीट करते हुए जेब में रखे 52000 रुपयों को लूटकर भागने लगे।तो तत्काल इलाका को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी के लोगों ने जब युवकों से पूछताछ करनी चाहिए तो युवकों ने आग बबूला होकर पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी।मारपीट में है बाजना चौकी के हेड कांस्टेबल राकेश बाबू की वर्दी फट गई।थाना पुलिस को सूचना दी गई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया तो वहीं तीन-चार युवक भागने में सफल रहे। नौहझील थाना प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया बाजना में हीरो एजेंसी मालिक द्वारा पैसे मांगने पर दुकानदार के साथ मारपीट की गई व ₹52000 छीन लिए गए एजेंसी मालिक के बेटे का हाथ भी तोड़ दिया गया है।पुलिस के साथ भी मारपीट की गई है।पकड़े गए प्रवेश पुत्र महिपाल, महिपाल पुत्र जवाहर सिंह ,सोहन वीर पुत्र देशराज सिंह, निर्देश पुत्र महिपाल सिंह, पिंटू पुत्र जगत पाल सिंह ,देशराज पुत्र जवाहर सिंह ,आकाश पुत्र निर्देश ,को हिरासत मैं लेकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। वहीं तीन चार अज्ञात लोगों की भी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें