अपना शहर चुनें

हरदोई : दबंग भूमाफियाओं ने 60 वर्षीय महिला को मारी गोली, हालत गंभीर-देखे VIDEO

— हरदोई पचदेवरा थाना क्षेत्र में खेत पर कब्जे के विवाद में चली गोली ।


https://youtu.be/3yqg3LCd1BA

— गोली लगने से हुई गंभीर रूप से घायल हरदोई जिलाअस्पताल में भर्ती ।

— मोके पर पुलिस बल पुलिस अधिकारी मौजूद।

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के चंद्रपुर गांव उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव में ही एक जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ है. जमीन कब्जा करने वाले हौसला बुलंद भू माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें गोली लगने से एक 60 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे हरदोई के जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया— जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया — घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एडिशनल एसपी कपिल देव सिंह ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की ।

तस्वीरे हरदोई के जिलासताल इमरजेंसी वार्ड की हैं जहां भर्ती ये महिला जिसे गोली लगी है –भूमि विवाद के चलते 60 वर्ष की वृद्धा पर दबंगों ने फायरिंग की है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल वृद्धा को सीएससी शाहाबाद में पहले भर्ती कराया गयालेकिन हालत नाजुक देखते हुए उसे हरदोई जिला अस्पताल रेफर किया गया.

जहां पर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला का इलाज किया जा रहा है थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी वीरपाल तथा गनुआपुर निवासी वेदानंद अखिलानंद रविंद्र पर आरोप है कि उन्होंने खेती के विवाद को लेकर 60 वर्षीय महिला को तमंचे से फायरिंग की है जिसमें महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई.

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने बताया की महिला का इलाज चल रहा है एएसपी कपिल देव सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पूरे मामले की जानकारी दी व सख्त कार्यवाही की बात कही।

खबरें और भी हैं...

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई