सोशल मीडिया की दिल्लगी पड़ रही जेब पर भारी : हनीट्रैप और ऑनलाइन ट्रेडिंग के जाल में फंस रहे लोग

लक्सर (रुड़की)  : सोशल मीडिया पर बढ़ती दोस्ती अब लोगों की जेब हल्की कर रही है। साइबर ठग युवतियों को माध्यम बनाकर लोगों को प्रेम जाल में फंसा रहे हैं और फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर बैंक खातों को खाली कर रहे हैं। ठग पहले युवाओं और अधेड़ उम्र के लोगों से नजदीकियां बढ़ाते हैं, फिर वीडियो कॉलिंग व चैटिंग के जरिए ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं।
कई पीड़ित लोकलाज के कारण पुलिस के पास नहीं पहुंचते, वहीं कुछ मामले दर्ज भी हुए हैं।

कैसे बचें हनीट्रैप और साइबर ठगी से

  • अनजान लोगों से ऑनलाइन मित्रता करते समय सतर्क रहें
  • किसी के कहने पर निवेश या पैसा ट्रांसफर न करें
  • अपनी निजी जानकारी या फोटो/वीडियो साझा न करें
  • चैटिंग और वीडियो कॉलिंग में मर्यादा बनाए रखें
  • किसी ग्रुप में जुड़ने से पहले उसकी जानकारी सुनिश्चित करें
  • अधिक मुनाफे के लालच से बचें
  • ब्लैकमेलिंग होने पर पैसे न दें
  • तुरंत पुलिस व साइबर सेल से शिकायत करें

ठगी के सामने आए ताजा मामले

मामला–1
लक्सर क्षेत्र के दो युवकों को पश्चिम बंगाल निवासी युवती ने हनीट्रैप में फंसाया और करीब 1.50 करोड़ रुपये की ठगी के लेनदेन में शामिल कराया। दोनों जेल पहुंच गए।

मामला–2
लक्सर के एक सेवानिवृत्त शिक्षक से युवती ने प्रेम जाल में फंसाकर 7 लाख रुपये की ठगी कर ली।

मामला–3
एक युवक को मिलने का झांसा देकर ऑनलाइन ट्रेडिंग में पार्टनर बनाने का हवाला दिया और 10 लाख रुपये हड़प लिए।

मामला–4
एक व्यापारी से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर 50 हजार रुपये वसूले। मोबाइल व सिम बदलकर व्यापारी ने छुटकारा पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें