भास्कर समाचार सेवा
भगवानपुर। सीएए एवं संभावित एनआरसी को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद हरिद्वार में पिछले कई दिनों से लगातार मुस्लिम समाज के अलावा अन्य लोग भी प्रदर्शन में शामिल होकर कानून का विरोध कर रहे है। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश के आह्वान पर तहसील परिसर पहुंचे लोगों ने सीएए और एनआसी के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनो से नागरिकता संशोधन कानून व संभावित एनआरसी को लेकर जनपद हरिद्वार में प्रदर्शन का दौर जारी है। सुकून की बात यह है कि लगातार भारी संख्या में उतरे लोगों की भीड़ किसी भी क्षेत्र में हिंसक नहीं हुई है। जनपद में पुलिस की सर्तकता के चलते बिल का विरोध शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। शनिवार को कांग्रेस विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में भगवानपुर तहसील परिसर पहुंचे सैंकड़ों की संख्या में लोगो ने प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां पहुंचे लोगों ने कहा कि बिल हिन्दू-मुस्लिमों के बीच खाई पैदा करने वाला है। लोगों ने कानून को काला कानून बताया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडेय को सौंपा गया। प्रदर्शन कर रहे लोगो को संबोधित करते हुए विधायक ममता राकेश ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये काला कानून है, इस का सर्वसमाज के लोग बहिष्कार करते है और इस काले कानून को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने कानून के विरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
खबरें और भी हैं...
अश्वगंधा चूर्ण के वितरण पर रोक: जांच में फेल हुआ ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज का सैंपल
उत्तराखंड, देश, हरिद्वार
झारखंड: भाजपा सांसद ने झामुमो पर लगाया हमला करने का आरोप
राजनीति, झारखंड चुनाव, देश
वैश्विक मंच पर होगी भारतीय कला की पहचान, महाकुंभ में बिखरेगी उत्तराखंड की खूबसूरत ऊनी वस्त्रों की कारीगरी की चमक
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, महाकुंभ 2025