कुल्लू । बालीचौकी -ओट सहित कोठी बनोगी के आराध्य देव श्री पुंडीर ऋषि मां आदि शक्ति दुर्गा भगवती के नव निर्माण मन्दिर की प्रतिष्ठा में सभी 24 सराज कोठी के देवी देवताओं के मुख्य कारकूनों एवम देउलुयों ने भाग लिया । काठकुनी मन्दिर के निर्माण में दो साल का समय लगा, इस मंदिर की निकासी युक्त दयार की लकड़ी को बनाने के लिए, खास कारीगरों का सहयोग लिया गया ।
इस मन्दिर की प्रतिष्ठा के विशेष मौके पर मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमति प्रतिभा सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मंत्री पंडित खिम्मी राम शर्मा, पूर्व सांसद एवं भगवान रघुनाथ जी के प्रथम सेवक महेश्वर सिंह सहित अनेक राजनेताओं ने हिस्सा लिया।
प्रतिष्ठा में शामिल हुए सभी मेहमानों को स्थानीय देवता कमेटी के सभी सदस्यों ने मुख्य रूप से मंदिर पहुंचे राज नेताओं ओर अन्य देउलुयो का देव लोई पहना कर स्वागत किया। मंदिर की प्रतिष्ठा में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।