– जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई रैली को हरी झंडी
सतना । लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सतना जिले में जारी स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत रविवार को जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता के लिए महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सिविल लाइन चौपाटी से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
यह रैली विराट नगर, राजेंद्र नगर, प्रभात विहार, धवारी, प्रेमनगर, सिटी कोतवाली, चौक बाजार, पन्नीलाल चौक, अस्पताल चौराहा, कंवरराम रोड, सेमरिया चौराहा, भरहुत नगर होते हुये सर्किट हाउस में समाप्त हुई। रैली के समापन पर जिला जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को 26 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
रैली में शामिल महिलाओं ने विधानसभा निर्वाचन में शहर के लो वोटर टर्न आउट वाले क्षेत्रों की विभिन्न गलियों में स्कूटी से जाकर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेडे, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, डीपीओ सौरभ सिंह, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवेश सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, एनएसएस की जिला संगठक डॉ क्रांति मिश्रा, परियोजना अधिकारी अरूणेश तिवारी, पुनीत शर्मा अभय द्विवेदी, जन अभियान परिशद की वालेन्टियर, शासकीय महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय, स्कालर होम कालेज, रामाकृश्णा कालेज की छात्राएं, महिला विकास विभाग की सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
फर्स्ट टाइम वोटर ने इलेक्शन प्रीमियर लीग जीतकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को जागरुक करने और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संपूर्ण जिले में मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में इलेक्शन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का दो दिवसीय आयोजन रविवार को फाइनल मैच के साथ संपन्न हुआ।
लीग मैच के फाइनल में फर्स्ट टाइम वोटर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी व्हाइट टाइगर की टीम ने महज 102 रन ही बना पाई। इस प्रकार यह मुकाबला फर्स्ट टाइम वोटर की टीम ने 12 रनों से जीत लिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए सतना संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 26 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, उपायुक्त भूपेंद्र देव परमार, प्रभारी खेल अधिकारी एसपी तिवारी, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवेश सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, खेल प्रशिक्षक अनुज सिंह, अखिलेश पाठक उपस्थित रहे।
कलेक्टर और एसपी ने किया स्ट्रांग रुम का निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अधिकारियों के साथ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में की जा रही तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बाहर से आई फोर्स के जवानों के आवास, भोजन, सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदान सामग्री वितरण स्थल, मतगणना स्थल तथा स्ट्रॉन्ग रूम की तैयारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेडे, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, एआरओ नीरज खरे, आरएन खरे, राहुल सिलाढ़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह, सीएसपी महेन्द्र सिंह, ईई पीडब्ल्यूडी बीआर सिंह संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।