
शायद ही कोई ऐसा माँ-पिता हो जिसे अपने बच्चों की चिंता ना रहे, उनकी भलाई और खुशी के लिए वो हरएक संभव कोशिश करते है। मगर यह दुनिया जितनी बड़ी है उतनी ही बड़ी बड़ी समस्याएँ भी है, जो कभी कभी इतनी बड़ी हो जाती है की जान तक ले लेती है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारें में बताने जा रहे है जिसे पढ़ने के बाद निश्चित रूप से आपका दिल भर आएगा। हम बात कर रहे है उस पिता की जिन्होंने अपनी बेटी के लिए कब्र खोद रखी है। जरा सोचिए उस पिता पर क्या गुजरती होगी जिसे अपनी बेटी के लिए कब्र सजानी पड़ती है।
आपको बता दे की वो अपनी बेटी की कब्र खोदकर उसकी मौत का इंतजार कर रहा है और क्योंकि बेटी को कब्र से दर ना लगे इसलिए यह पिता हर रोज अपनी बेटी को उसकी कब्र में सुलाने के लिए ले जाता है और उसके साथ खुद भी वहां लेट जाता है। बताया जा रहा है की यह बच्ची ज्यादा दिनों तक नहीं जी पाएगी क्योंकि उसे बहुत ही गंभीर बीमारी है जिसके इलाज के लिए पिता के पास अब और पैसे भी नहीं है, ऐसे में वो सिर्फ अपनी बेटी की मौत का इंतजार कर रहे है।
रुरल चीन के एक गांव में रहने वाले झांग लीयोंग और उनकी पत्नी डेंग की 2 साल की बेटी जिसका नाम झांग जिनली है। जिनली थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त है। बेटी को मौत आने पर इस जगह से डर न लगे इसलिए झांग अपनी बेटी से कहते रहते है की यह जगह उसके खेलने के लिए है वहां वो आराम से शांति से लेट सकती है। झांग अपनी 2 साल की बेटी को कब्र से परिचित करवाने के लिए उसे रोज कब्र के पास ले जाता है।
आपको बता दे की झांग अब तक अपनी बेटी के इलाज पर 10 लाख रुपए खर्च कर चुक हैं, मगर अब वो इस स्थिति में नहीं हैं कि और पैसे खर्च कर सकें। बताया जा रहा है की इस बीमारी में बच्ची के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है। डाक्टरों का कहना है की इस स्थिति में बच्ची बमुश्किल एक साल और जी सकेगी। उसकी ब्लड सेल्स धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे हैं। अब उन्हे किसी फरिश्ते सी ही उम्मीद जो कोई करिश्मा कर उनकी बच्ची को बचा सके।















