श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जानें क्या बना प्लान

शाम 7:00 बजे शुरू होगा मुकाबला

पालकेली । भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करने उतरेगी। भारतीय टीम ने पहले दोनो ही मैच आसानी से जीते हैं। ऐसे में उसके हौंसले बुलंद हैं। भारतीय टीम अब तक हुए दोनो ही मैच में मेजबानों पर हर विभाग में भारी पड़ी है।

नये कोच गौतम गंभीर और नये कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल कर रहे हैं। इस मैच में उन खिलाड़ियों का अवसर मिल सकता है जो अभी तक बेंच पर हैं। सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच 58 और दूसरे में 26 रन बनाकर दिखाया है कि कप्तानी से उनपर कोई दबाव नहीं है।
भारत ने दूसरे मैच में चोटिल सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को टीम में रखा था पर सैमसन विफल रहे थे। शुभमन अगर फिट हुए तो वह इस मैच में खेलेंगे अगर नहीं तो सैमसन को फिर अवसर मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की बल्लेबाजी अब तक विफल रही थी। केवल पथुम निसांका 111 रन और कुसल परेरा 73 रन बना पाए हैं। वहीं मध्यक्रम रनों के लिए जूझ रहा है।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :

भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका का स्क्वॉड: चरिथ असलांका (कप्तान), दिनेश चंडीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना , महेश तीक्षणा, डुनिथ वेलालेज।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप