
शिल्पा शेट्टी अपने आप में बहुत ही बड़ी हस्ती है और उन्होने बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया है वो हर किसी के बस की बात भी नही है. खैर इन सबसे परे हटकर के बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई सारी जानदार फिल्मे भी की है और ये फिल्मे ही उन्हें इस कदर उंचाइयो पर लेकर के आयी है. आज की तारीख में वो काफी उंचाइयो पर है और आज हम आपको बतायेंगे शिल्पा शेट्टी के थोड़े अजब गजब तरह के लिबास जो शायद आपको बड़े ही पसंद भी आयेंगे और उन्हें देखकर के आप भी कहेंगे ही कहेंगे अरे ये तो हमारी समझ में भी नही आया.
हालांकि ऐसा नही है कि शिल्पा कोई छोटी मोटी ऐक्ट्रेस रही है उनका नाम और उनका काम बहुत ही ज्यादा जाने जाते रहे है और इसके लिए उनकी ख़ूब सारी तारीफे भी की जाती है.
कई बार शिल्पा शेट्टी थोड़े ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आती है तो कई बार ऐसा भी होता है कि वो कुछ अलग ही तरह से दिखती है. मतलब शिल्पा शेट्टी के दिखने का करने का लहजा थोड़े अलग ही किस्म का होता है.
आपको बता दे उन्होंने जाने माने मशहूर उद्योगपति राज कुंद्रा से शादी की है और वो अपनी फिटनेस के लिए तो हर तरफ कुछ ज्यादा ही विख्यात है इस बात में कोई भी शक नही है.
इन दिनों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल जाता है. हालांकि एक्ट्रेसेज तो खूब होती है और खूब आती जाती रहती है लेकिन शिल्पा शेट्टी ने जो हासिल किया है वो वाकई में हर किसी के बस की बात भी नही है.
हालांकि कपड़ो को लेकर के शिल्पा कुछ ज्यादा ही फ्रैंक रहती है और वो बस जो मर्जी वो पहन लेती है वो ये बिल्ल्कुल भी नही सोचती है कि इससे किस पर और क्या फर्क पड़ेगा? ये अपने आप में काफी अच्छा भी है.















