रुद्रप्रयाग। विगत दिनों धारी गाव में महिला को अपना निवाला बनाने के बाद तड़के शिकारियों के दल ने गुलदार को अपना निशाना बनाया। वन विभाग ने आदमखोर होने की पुष्टि की है। यह गुलदार वही आदमखोर है जिसने तीन माह में चार महिलाएं को अपना शिकार बनाया था।
भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के कहर से आज भी लोग भयभीत है। वन विभाग ने एक माह पहले मारने का दावा भी किया था, लेकिन कुछ दिन पूर्व धारी गांव में एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया। सोमवार दोपहर को शिकारियों का दल धारी गांव पहुंचा। जिसमें मंगलवार सुबह करीब 6 बजे दबिश देकर शिकारियों के दल ने गांव के समीप ही जंगल में अपनी गोली का शिकार बनाया। शव का पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यही वह गुलदार था जो लगातार एक के बाद एक महिला को अपना शिकार बना रहा था।
गुलदार की खबरे सुनते ही ग्रमीणों की भीड़ उसे देखने के सुबह से दोपहर तक लगी रही। पिछले तीन माह के भीतर रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार तीन महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है और अब धारी गांव की घटना के बाद दहशत और अधिक बढ़ गयी है।
पिछले माह पपडासू गांव में जब एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया तो उसके बाद शिकारियों ने आदमखोर गुलदार को मार डालने का दावा किया था लेकिन आदमखोर गुलदार का शव अब तक नहीं मिला था लेकिन अब एक बार फिर भरदार के जंगलों से सटे हुए धारी गांव में ये घटना हुई थी। इस बारे में डीएफओ वैभव कुमार ने बताया कि धारी गांव में मंगलवार सुबह जो गुलदार शिकारियों ने मार गिराया वह आदमखोर ही था। पोस्टमार्टम के बाद कई तथ्य इससे जुड़े मिले है।
खबरें और भी हैं...
अब यात्रा होगी आसान : केदारनाथ पैदल मार्ग धाम तक आवाजाही के लिए मार्ग खुला
देहरादून, उत्तराखंड, प्रदेश
महिला समूहों ने केदारनाथ यात्रा के लिए स्थानीय उत्पादों से प्रसाद बनाने का काम किया शुरू
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड, प्रदेश
केदारनाथ यात्रा के लिए स्थानीय उत्पादों से प्रसाद बनाने का काम शुरू
उत्तराखंड, रुद्रप्रयाग
पावकी देवी कॉलेज में गणित प्रवक्ता पद की मांग पर ग्रामीणों का धरना
टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड, प्रदेश
बांध सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए यूजेवीएन लिमिटेड को वर्ल्ड वाटर अवार्ड से सम्मानित
देहरादून, उत्तराखंड, प्रदेश