
वृषभ राशि के जातक किसी से भी अपना काम चतुराई से करवा सकते है । महत्वपूर्ण बातों का गुप्त रखना उनको पंसद आता हैं । वृषभ राशि वालों को शांति का वातावरण अच्छा लगता है । इस राशि के जातकों को योजनाएं बनाने में माहिर होते है ।
आर्थिक जीवन
वृषभ राशि वालों की साल की शुरूआत में आर्थिक योजनाएं फलीभूत होंगी । कामकाज से आमदनी में वृद्धि होगी । इस साल मध्य में आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है । साल के अंत तक आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और भौतिक सुख – संसाधनों को जुटाने में आप धन खर्च कर सकते हैं ।
करियर – व्यापार
करियर की दृष्टि से देखें तो वृषभ राशि वालों का यह साल बदलाव लेकर आएगा । नौकरी के अवसर मिलेगें जिनके लिए आपकों तैयार रहना होगा । किसी बड़ी संस्था से जुड़ने का मौका मिल सकता है । अपने प्रतिद्वंद्वियों की चाल से बचकर रहें। ध्यान रहे, कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों के समक्ष अविश्वास की स्थिति बनी रह सकती है। रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे।
पारिवारिक जीवन
इस साल आपका मधुर व्यवहार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा । कामकाज में व्यस्त रहने के कारण आप अपने परिजनों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे । मन में माता-पिता की सेवा का भाव सदा रहेगा। उनका आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। ससुराल पक्ष से मान-सम्मान प्राप्त होगा। इससे समाज में आपका और आपके परिवार का रुतबा बढ़ेगा। इस वर्ष आप अपने परिजनों के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।
प्रेम-विवाह
इस साल की शुरुआत में आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मधुर बने रहेंगे । आप दोनों एक दूसरे की शाक्ति बनेंगे । काम की व्यवस्तता के चलते आप अपने प्रेम जीवन को कम समय दे पाएंगें । लव पार्टनर के साथ कहीं जाने का मन कर सकता है। यदि आप सिंगल हैं तो इस समय नए रिश्ते की शुरुआत भी हो सकती है। साल के अंत में भी प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी।
स्वास्थ्य
इस वर्ष आपको अपनी सेहत के प्रति किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें । क्योंकि आपको इसका बड़ा नुकसान हो सकता है।आप अपने कार्य में बिजी रहेंगे, जिसके चलते आप अपनी सेहत पर कम ध्यान दे पाएंगे। अगस्त में कोई पुराना रोग आपको परेशान कर सकता है। साल के अंत में अपनी सेहत पर ध्यान दें। इस दौरान आपको थकान महसूस हो सकती है।















