प्रेम चतुर्वेदी
मथुरा। नगर आयुक्त ने नगला कोल्हू स्थित वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। समय से कार्य पूर्ण न करने पर लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग की कार्यदायी संस्था पर 50 लाख का अर्थदंड लगाया जाएगा और ब्लैकलिस्टिंग की कार्यवाही भी की जाएगी। नगर आयुक्त ने वर्षा ऋतु से पूर्व लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश भी दिए।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने बुधवार को प्रातः नगर निगम मथुरा वृन्दावन के नगला कोल्हू स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के प्लांट पर व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। इसके बाद नगर आयुक्त ने एनजीटी के आदेशों के क्रम में नगला कोल्हू प्लांट पर एकत्रित लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एक पाली में ही चलता पाया गया। नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि गुरूवार से लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग का कार्य दो पालियों में कराया जाए। साथ ही दो पालियों में लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट चलाए जाने के लिए मशीनरी एवं श्रमिकों की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित की जाए। लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग के दौरान जनित आरडीएफ के निस्तारण की व्यवस्था भी संस्था द्वारा कराई जाए। कार्यदायी संस्था द्वारा गुरूवार तक दो पालियों में प्लांट संचालन कार्य नहीं किए जाने पर इस संस्था पर 50 लाख रूपये का आर्थिक दंड आरोपित करते हुए ब्लैक लिस्ट किये जाने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सम्पूर्ण लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग का कार्य 30 जून तक सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एसएस यादव, सेनिटेशन एक्सपर्ट ऋषभकांत दुबे, प्लांट मैनेजर, सहायक प्लांट मैनेजर, ब्लैकबैरी संस्था के वीरेन्द्र प्रताप सिंह व समेत प्लांट सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।