लोकसभा चुनाव : पांचवें चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.66 प्रतिशत मतदान




– ओडिशा विधानसभा की 35 सीटों पर 11 बजे तक औसतन 21.07 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सोमवार को मतदान जारी है। पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 23.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 32.70 प्रतिशत मतदान हुआ।



चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में 21.11 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 21.37 प्रतिशत, झारखंड में 26.18, लद्दाख में 27.87, महाराष्ट्र में 15.93, ओडिशा में 21.07, उत्तर प्रदेश में 27.76 और पश्चिम बंगाल में 32.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट शामिल हैं।

आज ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक ओडिशा में कुल 21.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत