लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, अंतिम चरण में 58.89 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक जबकि…

– पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक जबकि बिहार में सबसे कम मतदान

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सात राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर शनिवार शाम मतदान समाप्त हो गया। इसके साथ ही 19 अप्रैल से शुरु हुई विश्व की सबसे लंबी मैराथन मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई।

चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 58.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 69.89 प्रतिशत जबकि बिहार में सबसे कम 49.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग ने मतदान के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बिहार में 49.12 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 62.80 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 66.91 प्रतिशत, झारखंड में 68.16 प्रतिशत, ओडिशा में 62.55 प्रतिशत, पंजाब में 55.58 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 55.53 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान रहा।

वहीं ओडिशा राज्य विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी मतदान समाप्त हो गया। यहां 62.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

अंतिम चरण में आज पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान पूरा हो गया। आज शाम इस चरण के पूरा होते ही 19 अप्रैल से 543 सीटों के लिए शुरू हुई सात चरणों की मैराथन मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई।

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव समाप्त भी हो गया। धर्मशाला में 66.27 प्रतिशत, बारासर में 50 प्रतिशत, लाहौल व स्पीति में 73.72 प्रतिशत, गैग्रेट में 68.28 प्रतिशत, सुजानपुर में 63 प्रतिशत और कुटलेहर सीट पर 71.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राज्य विधानसभाओं की मतगणना 2 जून रविवार को होगी और उसी दिन नतीजे भी आएंगे जबकि भारत सरकार बनाने के लिए के गठन के लिए 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें