आम को अमृत फल भी कहा जाता है, लॉक डाउन नहीं खुला तो फल किसानों को होगा नुकसान
शकील अंसारी

नानपारा/बहराइच l नानपारा क्षेत्र आम की बागानों में महत्वपूर्ण है लखनऊ मलिहाबाद के बाद प्रदेश में नानपारा तहसील दूसरा स्थान रखती है फलों का राजा आम जिसे अमृत फल भी कहा जाता है इसकी अच्छी खासी पैदावार इस क्षेत्र में होती है वर्षों से इस क्षेत्र के किसान फल पट्टी घोषित किए जाने की मांग करते रहे हैं परंतु यह मांग पूरी ना हो सकी है इस बार आम की फसल कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ेगी और अधिक पैदावार के कारण आम आदमी तक पहुंच सकेगा आम l मालूम हो कि विकासखंड बलहा, रिसिया, नवाबगंज, शिवपुर के विभिन्न ग्रामों एवं आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों एकड़ भूमि पर आम के बाग लगे हुए हैं वैसे तो यहां पर सभी प्रकार के आम पाए जाते हैं परंतु दशहरी आम की बाग अधिक हैं यहां के आम देश के विभिन्न प्रांतों जैसे मुंबई महाराष्ट्र ,हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, कश्मीर आदि के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू को भी भेजा जाता है मुंबई जाने वाले आम देश के बाहर कई देशों में जाते हैं आम की बागो पर नजर डालें तो इस समय पेड़ों में अच्छे फल आए हुए हैं
फल किसानों का कहना है कि क्रोना महामारी को लेकर देश में इस समय लॉक डाउन चल रहा है यदि जून तक नहीं खुला तो हमारे फल बाहर नहीं जा पाएंगे सस्ते बिकने के कारण उन्हें नुकसान होगा राजा रियासत नानपारा आमना बेगम की बाग के किसान वसीम खान का कहना है कि बार-बार मौसम खराब होने से पेड़ों से आम के फल टूट कर गिर रहे हैं जिससे काफी क्षति हो रही है वसीम ने कहा कि कई वर्षों की तुलना में इस वर्ष फल अच्छे आए हैं लॉक डाउन खुल गया तो किसानों को फायदा होगा नहीं खुला तो नुकसान दूसरी ओर नानपारा फल मंडी के बड़े व्यापारी मोहम्मद हलीम बबलू ने कहा कि चार-पांच वर्षों में सबसे अधिक फल आए हुए हैं एक जून से डॉल के आम उपलब्ध हो जाएंगे यहां के आम देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा नेपाल देश को भी जाते हैं यदि लॉक डाउन नहीं खुलता है तो माल बाहर नहीं जा पाएगा जिससे किसानों को नुकसान होगा यदि लॉक डाउन खुल गया तो किसान फायदे में रहेंगे l










