लद्दाख । लद्दाख संसदीय क्षेत्र में मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए निकल रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 21.87 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
लद्दाख में भाजपा से ताशी ग्यालसन, कांग्रेस से त्सेरिंग नामग्याल और एक स्वतंत्र उम्मीदवार हाजी हनीफा जान चुनाव लड़ रहे हैं। इंडिया ब्लॉक गठबंधन ने लद्दाख सीट कांग्रेस को सौंपी थी लेकिन आंतरिक विद्रोह ने समझौते को कमजोर कर दिया है। इस सीट पर 2014 और 2019 में भाजपा ने जीत हासिल की थी। 2014 में भाजपा उम्मीदवार थुपस्तान छेवांग ने जीत हासिल की थी। 2019 में भाजपा उम्मीदवार जामयांग त्सेरिंग नामगयाल ने चार उम्मीदवारों के बीच जीत हासिल की, जिनमें कांग्रेस के रिगज़िन स्पालबार और कारगिल से निर्दलीय सज्जाद कारगिली और हाजी असगर अली करबलाई शामिल थे।
खबरें और भी हैं...
हेमंत सोरेन ने छात्र राजनीति से शुरू की सामाजिक जीवन, अब तीसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री
बड़ी खबर, झारखंड चुनाव