लड़की ने अचानक रुकवाई टैक्‍सी और चली गई जंगल में, पीछे से पहुंचा ड्राइवर तो नजारा देख रह गया सन्न

हाल ही में चीन से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। इस घटना को जिसने भी सुना उस व्‍यक्ति का दिमाग सोचने पर मजबूर हो गया है। दरअसल हुआ ये कि चीन में एक 15 साल की लड़की ने अस्‍पताल जाने के लिए एक टैक्‍सी बुक की। टैक्सी ड्राइवर लड़की को रिसीव करते हुए अस्‍पताल की तरफ गाड़ी ले ली वहीं जाते समय रास्‍ते मे एक जंगल पड़ रहा था!

जिसके बीचो बीच रास्‍ता था उस लड़की ने अचानक से वहीं ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा और वो वहीं रास्‍तें में उतर गई जब ड्राइवर ने रूकने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे बाथरूम जाना है। लड़की गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ चली गई। ड्राइवर ने काफी देर तक इंतजार किया लेकिन वो नहीं आई उसे कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ। तभी ड्राइवर लड़की को खोजते हुए जंगल पहुंचा तो वहां ऐसा नजारा दिखा कि उसका दिमाग ही चकरा गया।

ये खबर एक अंग्रेजी वेबसाइट WORLD OF BUZZ में छपा था जिसमें बताया गया कि इस घटना के बारे में ड्राइवर ने बताया उसके अनुसार जब लड़की काफी देर तक जंगल से नहीं लौटी तो उसे गड़बड़ी की शंका हुई और फिर वो घबरा गया उसे लगा लड़की को कुछ हो गया तो उस पर आरोप लगेंगे। जिसके बाद वो लड़की को खोजने निकला।

ड्राइवर जंगल में गया तो कुछ दूर जाते ही कुछ ऐसा दिखा कि उसे यकीन नहीं हो पाया। दरअसल उसे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उसने पास जाकर देखा तो वो हैरान रह गया क्‍योंकि उस लड़की के हाथ और शरीर खून से सना हुआ था और उसके बगल में एक नवजात बच्‍चा रो रहा था। ये सब देख उसकी हालत खराब हो गई और उसने तुरंत पुलिस बुला ली।

उसके बाद पुलिस लड़की को अस्पताल ले कर गई। अस्पताल में उस लड़की का इलाज किया गया। इस घटना से अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान हैं। जंगल में बच्चे को जन्म देना वो भी बिना किसी मदद के अपने आप में हैरान करने वाला है। अस्पताल में उस से पूछताछ की गई लेकिन लड़की बच्चे के पिता के बारे में किसी को नहीं बता रही है। न ही वो अफने परिवार और माता पिता के बारे में बता रही है वो डरी हुई थी। बता दें कि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर