
जालौन : रामपुरा थाना क्षेत्र के नरौल गांव निवासी कृष्णा प्रसाद ने दिनदहाड़े हुए जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई 2025 की शाम को रामपुरा बाजार से घर लौटते समय उन पर हमला किया गया। उनका आरोप है कि रामपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
कृष्णा प्रसाद के अनुसार, वह अपनी टैक्सी UP92AT-2961 से नरौल गांव स्थित झान सिंह पाल की कोठी के पास ट्यूबवेल के रास्ते से गुजर रहे थे। टैक्सी में उनके साथ छोटा भाई प्रदीप कुमार, बेटी सरोज, बेटा सोनू, भतीजा नीतेश कुमार और टैक्सी ड्राइवर पुष्पेंद्र कुमार अपनी 5 वर्षीय बेटी चीकू के साथ मौजूद थे। इसी दौरान छिरिया सलेमपुर निवासी उनके दामाद बृजेंद्र सिंह पुत्र कामता प्रसाद भाटिया अपनी सफेद रंग की फोर व्हीलर UP79EY-8491 से पीछा करते हुए आए और उनकी टैक्सी को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया।
पीड़ित के मुताबिक, बृजेंद्र सिंह ने अवैध हथियार से उन पर और उनके परिवार पर गोली चलाई, लेकिन सौभाग्य से सभी लोग बाल-बाल बच गए। कृष्णा प्रसाद ने आरोप लगाया कि यह जानलेवा हमला उन्हें मारने की नीयत से किया गया।
घटना के बाद वह रामपुरा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने जालौन पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।