
रामनगर : रविवार को वीकेंड की भीड़ के चलते रानीखेत रोड पर भारी जाम देखने को मिला, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रानीखेत और आसपास के पर्यटक स्थलों की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी से यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
चिलचिलाती धूप में फंसे बाइक सवारों और कार चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाला और व्यवस्था बनाकर धीरे-धीरे ट्रैफिक को सुचारु कराया।
जाम खुलते ही लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सक्रियता की सराहना की। रविवार को रामनगर में पर्यटकों की भारी भीड़ ने एक बार फिर ट्रैफिक प्रबंधन की चुनौतियों को सामने लाकर खड़ा कर दिया।