राजस्थान में आज सात जिलों में बारिश का अलर्ट, अभी-अभी आया मौसम का ताजा अपडेट

जयपुर । राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के बाद बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ इलाकाें में तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। कोटा, उदयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश का दौर चला। पिछले 24 घंटों में जयपुर, अलवर, बारां जिले में भारी वर्षा हुई। वहीं, करौली, धौलपुर, अलवर जिले में अति भारी वर्षा हुई। राजस्थान में आज सात जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश के टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, करौली और धौलपुर में तेज बारिश का अलर्ट दिया है। जबकि चूरू, हनुमानगढ़ समेत जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी। सवाई माधोपुर के कई इलाकाें में सुबह से बरसात का दौर जारी है। बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण कोटा के रामगंज मंडी में एक मकान पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। मकान में करंट फैलने से मां-बेटी की मौत हो गई। बुधवार को ही चूरू, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में पांच इंच तक बरसात हुई।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात करौली में 127 मिमी (5 इंच से ज्यादा) हुई। करौली के महावीरजी में भी कल दोपहर बाद तेज बारिश हुई और यहां 102 मिमी पानी गिरा। सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 88, मलारना डूंगर में 42, जयपुर के बस्सी में 34, नागौर के डीडवाना में 44, भरतपुर के नगर में 34, दौसा के बसवा में 115, दौसा शहर में 85, चूरू के सरदारशहर में 71, अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 88, बहादुरपुर में 46 और बीकानेर के छतरगढ़ में 45 मिमी बरसात हुई।

राजस्थान के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश से दिन का अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार मानसून कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो गया है। वर्तमान में झारखंड के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories