ये है TVS की नई धांसू Bike – भूल जाएंगे Bullet-Pulsar, कार की तरह लगा है कैमरा, कीमत बस इतनी..

TVS मोटर कंपनी ने जुलाई महीने में अपनी 225 CC बाइक TVS Ronin को लॉन्च किया था. ऐसा कहा जा रहा था कि कंपनी इस दिन एक साथ 2 बाइक्स बाजार में उतार सकती है. यह दूसरी बाइक TVS Zeppelin R बतायी जा रही थी, जिसका इंतजार फैन्स को लंबे वक़्त से है. कंपनी ने साल 2018 ऑटो एक्सपो में जेपेलिन आर (Zeppelin R) क्रूजर मोटरसाइकिल का कॉन्सेप्ट मॉडल दिखाया था. जिसके बाद से भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग के भी कयास लगाए जा रहे हैं. यह बाइक अपने लुक और दमदार इंजन से ग्राहकों को अपना दीवाना बना सकती है.

ट्रेडमार्क नाम कराया था : खास बात यह है कि कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए Zeppelin R नाम पहले ही ट्रेडमार्क कराया हुआ है. इस वजह से अभी भी इस बाइक के लॉन्च होने की उम्मीद भी की जा सकती है. दिखने में Zeppelin एक दमदार बाइक है. इसमें नीची सिंगल पीस सीट, क्रूजर स्टाइल डिजाइन, आगे और पीछे के डिस्क ब्रेक, और चौड़े टायर भी मिलते हैं. बाइक में स्पोर्टी राइडिंग पोश्चर भी मिलता है.

बाइक के प्रमुख फीचर्स में फुल-LED हेड लाइट और एक HD कैमरा शामिल है. इस बाइक में हेडलैम्प कवर के साथ एक कैमरा भी लगा मिलता है. यह कार के डैश कैम की तरह ही होता है और आपकी राइड को रिकॉर्ड करने में मदद करता है.

ऐसा है इसका इंजन : TVS ने बाइक के कॉन्सेप्ट वर्जन में 220सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिया था, जिसके साथ में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी हुई थी. इंजन 20PS और 18.5Nm टॉर्क भी जेनरेट करता है. इस क्षमता वाले इंजन के साथ Zeppelin R का मुकाबला Honda, Royal Enfield औैर Zava से माना जा सकता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt