ये फोटो देख तलाक मांग लिया शौहर, ZOOM करके देखिये, सब समझ जाएंगे आप !

प्यार के बारे में कहा जाता है कि यह हर इंसान के लिए बहुत जरुरी होता है। बिना प्यार के जीवन अधुरा सा लगता है। इसी वजह से हर कोई जीवन में प्यार की तलाश में रहता है। प्यार कई तरह के होते हैं। जैसे माँ-बाप का प्यार, भाई-बहन का प्यार, प्रेमी-प्रेमिका का प्यार। आज हम यहाँ किसी और प्यार के बारे में नहीं बल्कि प्रेमी-प्रेमिका और जीवनसाथी के प्यार के बारे में बात कर रहे हैं। अगर जीवन के कठिन रास्तों पर चलने के लिए कोई जीवनसाथी होता है तो ये कठिन राहें आसान हो जाती हैं। वैसे की पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही नाज़ुक होता है ज़रा सी गलत फहमी से अच्छे अच्छे रिश्ते टूट जाते हैं, कुछ ऐसा ही वाकया यहाँ हुआ है, हम आपको आगे जो बताने वाले है उसको जानकर आप चोंक जायेंगे,

इंटरनेट पर कुछ दिनों से एक लड़की की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल होती फोटो में एक लड़की अपने बिंदास अंदाज में नजर आ रही है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस लड़की से जुड़ी एक बात भी वायरल हो रही है जिसे सुन हर कोई हैरान है. दरअसल, इस तस्वीर को शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि इस फोटो को देखने के बाद महिला के पति ने उससे तलाक मांग लिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है

खबरों की माने तो महिला अपने पति से काम का बोलकर कुछ दिनों के लिए बाहर गई थी. महिला के जाने के बाद उसने अपने होटल रूम से पति को अपनी फोटो क्लिक करके भेजी, लेकिन अचानक पति ने पत्नी की पहली फोटो देखने के बाद कुछ और तस्वीरों की डिमांड की.

पति की डिमांड सुन पत्नी समझ नहीं पाई और उसने अपनी दूसरी तस्वीरें भी भेज दी जिसे देख पति के पैरों तले जमीन ख़िसक गई. जब पति ने पत्नी की तस्वीरों को ZOOM करके देखा तो उसका शक यकीन में बदलते देर नहीं लगी और उसने तुरंत महिला से तलाक ही मांग लिया.

आखिर पति को क्या दिखा दूसरी फोटो में..?

दरअसल, पत्नी की तस्वीर में पति को बेड के नीचे बैठी अपनी पत्नी के पीछे कुछ अजीब सा नजर आया. जब उसने फोटो को ZOOM करके देखा तो उसे अपनी पत्नी के साथ होटल के रूम में किसी और आदमी की मौजूदगी का ऐहसास हुआ. शक होने पर उसने तुरंत होटल में फोन लगा दिया जिसके बाद उसे पता चला कि होटल के उस रूम में उसकी पत्नी के साथ एक अन्य शख्स भी रुका हुआ है, जिसके बाद पति ने महिला से तलाक मांग लिया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें