
– कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 649
-344 कोरोना मरीज हुए ठीक, 25 की मौत
कानपुर, । उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद में जून माह कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक साबित हो रहा है। इसी के चलते पहली जून को जैसे ही अनलॉक में छूट मिली तो लोगों घरों से बाहर निकलने लगे, जिससे जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। एक जून से ऐसा कोई भी दिन नहीं रहा जिस दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दहाई न पार किया हो। इसी कड़ी में शुक्रवार को 38 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इस तरह जनपद में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 649 जा पहुंचा है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 280 हो गयी है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का सिलसिला भी जारी रहा। अब तक 25 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि बीते चौबीस घंटों में 38 नये केस सामने आये हैं। शिवनगर (बर्रा)-चार, हूलागंज -चार, मंसूर नगर (शास्त्री नगर)-तीन, आवास विकास कल्याणपुर-तीन, बाबूपुरवा व खटिकाना-दो, श्याम नगर (बी व डी ब्लॉक) -दो, बर्रा-2-दो, यशोदा नग-दो, धनकुट्टी -एक, देवनगर (रायपुरवा)- एक, फूलबाग-एक, हरदेव नगर-एक, अंबेडकर नगर-एक, लक्ष्मीपुरवा- एक, मीरपुर कैंट-एक, कोटरा मकरंदपुर (सजेती)-तीन, पतारा कस्बा- एक, बरनांव (पतारा)-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस प्रकार जनपद में अब तक 649 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें 344 की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गयी है। फिलहाल 280 एक्टिव केसों का जनपद के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
शिव नगर में हुए 52 कोरोना मरीज
इन सबके बीच एक बार फिर साउथ सिटी के सबसे बड़े हॉटस्पॉट शिवनगर विद्युत कॉलोनी में कोरोना का कहर बढ़ गया है। यहां पर कोरोना के चार नए मामले सामने आने पर प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। इस बीच हॉटस्पॉट में निगरानी और सख्त कर दी गई है। बताते चलें कि इस इलाके में जून माह की जैसी ही शुरुआत हुई तो रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन मंगलवार को एक भी केस सामने नहीं आया था। शुक्रवार को फिर केस आने से इलाके में दहशत का माहौल बढ़ गया। यहां पर अब तक 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और यह इलाका जनपद का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट इलाका बन चुका है।
एक दिन पहले मिले थे 34 संक्रमित
गुरुवार को हैलट अस्पताल में फीलखाना की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव शिक्षिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं 34 और कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। जिसमें 33 जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से हैं, जबकि एक प्राइवेट लैब से हैं।
महापौर का पुत्र भी हुआ कोराना पॉजिटिव
जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और नगर निगम के कई कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गये हैं। इसके बाद महापौर का अधिवक्ता पुत्र जो नगर निगम आता जाता था वह भी आज आयी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके साथ ही तीन अन्य अधिवक्ता भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।










