मसूरी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने युवा चेतना पदयात्रा निकालकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार रोजगार नहीं दे सकती तो उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने बड़ी संख्या में कुलड़ी स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्र जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी व शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में शहीद स्थल तक पदयात्रा निकाली। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कहा कि जो सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे सकती उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि जब से प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। कहा कि सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि प्रदेश की त्रिवेंद रावत सरकार ने वर्ष 2019 को रोजगार वर्ष मनाया लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला तथा युवाओं के साथ सरकार ने उपहास किया है। भाजपा स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे जुमले लाकर बेरोजगारों के साथ छल कर रही है। चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार ने शीघ्र युवाओं को रोजगार की दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो युवा कांग्रेस देहरादून सहित पूरे प्रदेश में युवाओं के साथ उग्र आंदोलन करने को विवश होगी। अध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय रोजगार छीना है। आज हालात यह है कि प्रदेश में युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ने दो करोड़ युवाओं को नौकरियां देने की घोषणा की लेकिन यह भी हर नागरिक के खाते में 15 लाख वाला जुमला साबित हुआ। कहा कि प्रदेश सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारण हजारों युवाओं को नौकरियां से हाथ धोना पड़ा। इस मौके पर संदीप चमोली, अक्षत वर्मा, संदीप चमोली, अज्जू राणा, शरद पुंडीर, निखिल बहादुर, दानिश, आबिद, सूरज कुमार, सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
खबरें और भी हैं...
राहुल गांधी ने विदेश दौरे में देश की नकारात्मक तस्वीर प्रस्तुत की : बोले अजय ठाकुर
मंडी, राजनीति, हिमाचल प्रदेश
गरीबों के हक के लिए सड़क से संसद तक लड़ेगी कांग्रेसः सोनिया गांधी
देश, नई दिल्ली, बड़ी खबर, राजनीति
मानव-वन्यजीव संघर्ष पर सख्त कदम, सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान
देहरादून, उत्तराखंड
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
उत्तरकाशी, उत्तराखंड
भारत में अब चिकित्सा शिक्षा में सुविधाओं की कमी नहीं- जेपी नड्डा
बड़ी खबर, देश, नई दिल्ली, राजनीति















