यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 11 जोड़ी रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी व 4 रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

-वाराणसी में यार्ड रिमांडलिंग और मुरादाबाद रेल मंडल में मेन लाइन को डी-कन्जेस्ट के चलते लिया गया निर्णय

मुरादाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि वाराणसी में यार्ड रिमांडलिंग कार्य के कारण तथा मुरादाबाद रेल मंडल में मेन लाइन को डी-कन्जेस्ट करने के कारण 11 जोड़ी रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी व 4 रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया रेल गाड़ी संख्या 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी, रेलगाड़ी संख्या 14307/14308 प्रयागराज संगम-बरेली-प्रयागराज संगम, रेलगाड़ी संख्या 15043/15044 लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ, रेलगाड़ी संख्या 12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार-लखनऊ, रेलगाड़ी संख्या 043 790/4380 बरेली-रोजा-बरेली, रेलगाड़ी संख्या 15119/15120 बनारस-देहरादून-बनारस, रेलगाड़ी संख्या 13257/13258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर, रेलगाड़ी संख्या 14618/14617 अमृतसर-बाराबंकी-अमृतसर, रेलगाड़ी संख्या 15011/15012 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ, 29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा यह रेलगाड़ी संख्या 04319/04320 शाहजहांपुर-लखनऊ, 04555/04556 बालामऊ-लखनऊ 8 मई से 4 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 15073/15074/15075/ 15076 टनकपुर-शक्तिनगर/सिंगरौली-टनकपुर को वाया शाहजहांपुर पीलीभीत के स्थान पर शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत होकर परिवर्तित मार्ग से 29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक चलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें