
आज के समय में भारत ही एक ऐसा देश है जहा संस्कृति और सभयता है. भारत में लोगो के बिच में कई सारा प्यार भी देखने को मिलेगा लेकिन कुछ इसका गलत ही मतलब निकाल लेते है. और कही न कही यह बात दिखात भी दे देती है. नेहा नाम की एक महिला है जो शिकोहाबाद में अपनी बहन के घर पर रह रही थी और बहन का एक बेटा भी है जो रिश्ते में उसका भांजा लगता है.
भांजा उन्ही के सामने बड़ा हो रहा था जैसे जैसे भांजा बड़ा होने लगा नेहां को अपने ही भांजे से प्यार होने लग गया था . दोनों के बिच में प्यार इस हद तक बढ़ गया कि दोनों के बीच में सम्बन्ध भी बने और ख़ुशी से रहने लगे. हालांकि ये सब कुछ वो अपनी बड़ी बहन से छुपकर करते थे यह सब काम.
कई सालो तक इसका किसी को भी पता नहीं चला था. तभी नेहा की बड़ी बहन ने अपने लड़के के लिए लड़की ढूंढी और उसकी शादी तय कर ली थी. उस बात से नेहा को बहुत ही ज्यादा गुस्सा भी आया था. और उसने अपनी बड़ी बहन से झगड़ा भी कर लिया था. नेहा ने बाद में सब कुछ सच बता दिया था और यह सुनकर नेहा की बड़ी बहन भी चौक गयी थी. इसके बाद पुलिस बुलाई, परिजनों को बुलाया और समझाने की कोशिश की गयी कि ये सम्बन्ध नही बन सकता है. कई दिनों तक लगातार समझाने के बाद नेहा को अपने भांजे को छोड़कर जाना ही पड़ा था.















