मौसम अलर्ट : कभी धूप-कभी बौछार दिल्ली में मौसम का चल रहा गजब खेल

नई दिल्ली । राजधानी में शनिवार को मौसम ने लोगों को काफी परेशान किया। सुबह के समय ठंडी हवाएं चल रही थीं। बादल भी थे, दस बजते-बजते तेज धूप खिल गई। इसके बाद तीन बजे के आसपास बौछारें शुरू हो गईं और साढ़े तीन बजे वापस धूप नकल आई। इसकी वजह से बौछारों के बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। आज मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 15 से 19 जुलाई तक भी बादल छाए रहेंगे।

बारिश हल्की रहेगी। अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रह सकता है।बारिश की बात करें तो पूरी जुलाई में सामान्य तौर पर 209.7 एमएम बारिश होती है। वहीं 13 जुलाई तक राजधानी में सामान्य तौर पर 75.6 एमएम बारिश होती है। इस बार 1 से 13 जुलाई तक महज 59.2 एमएम बारिश हुई है। यह सामान्य से 22 प्रतिशत कम है। पालम में 39 प्रतिशत कम, लोदी रोड में 29 प्रतिशत कम, रिज में 65 प्रतिशत कम और आया नगर में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें