राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर के पदों आवेदन की आखिरी दिनांक को आगे बढ़ा दिया है. अब कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल पोर्टल rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से 3 जनवरी 2022 रात 12 बजे से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 2 दिसंबर 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 3 जनवरी 2022
परीक्षा की तिथि- 12 व 13 फरवरी 2022 (संभावित)
शैक्षणिक योग्यता:-
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का किसी भी बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं. साथ ही कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से तीन वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा:-
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, अति पिछड़ा श्रेणी तथा अन्य पिछड़ा श्रेणी के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, वर्ष 2013 के पश्चात् से इस भर्ती का आयोजन नहीं होने की वजह से सभी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क:-
जनरल व ओबीसी श्रेणी के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है. वहीं एससी व एसटी कैटेगरी को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया:-
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.