भास्कर समाचार सेवा
पिरान कलियर। क्षेत्र के मेहवड कलां गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दो टीमों के बीच चल रहे मैच में एक टीम के खिलाड़ी को आउट देने को लेकर दो पक्षों में बवाल देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। मैच देखने आये लोगो नें कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत किया।
पिछले कई दिनों से क्षेत्र के मेहवड़ कलां गाव में खाली पड़े सिंचाई विभाग के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। शनिवार को दो टीम मैच खेल रही थी। मैच देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गये। मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे एक खिलाड़ी को एम्पायर ने आउट दे दिया। जिस पर बल्लेबाज विरोध करने लगा, बल्लेबाज का विरोध देख कर बल्लेबाजी कर रहे खिलाडी की टीम भी उसके समर्थन मे उतर आयी और अंपायर का विरोध शुरू कर दिया, जिस पर विपक्षी टीम अंपायर के पक्ष में आ गयी। जिसे लेकर दोनो टीम के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गयी, देखते ही देखते दोनों टीमों के खिलाडी एक दूसरे को गाली देन लगे, जिस कारण दोनो टीमो के खिलाड़ियों के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनो पक्षो में मारपीट होती देख वहां मौजूद लोगों ने बामुश्किल दोनो पक्षो का बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया और दोनों टीमो के खिलाड़ियों को वहां से वापस भेज दिया। मौके पर लोग मौजूद न होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई है।
चेतावनी देकर छोड़ा: रुड़की। झबरेडा कस्बे के एक युवक की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। युवक ने सोशल मीडिया पर नागरिक कानून को लेकर पोस्ट डाली। पोस्ट आते ही दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे थाने में बुलाया। पुलिस की कार्रवाई होते देख केंद्र के कुछ जिम्मेदार लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर पोस्ट को हटवाकर मामला शांत कराया। पुलिस का कहना है कि युवक को चेतावनी देकर और जिम्मेदार लोगों के बीच में आने के कारण छोड़ दिया गया है, मामले में अभी कोई तहरीर भी नहीं आयी है।
खबरें और भी हैं...
अश्वगंधा चूर्ण के वितरण पर रोक: जांच में फेल हुआ ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज का सैंपल
उत्तराखंड, देश, हरिद्वार