मुकेश अंबानी से शादी के लिए नीता ने रखी थी जो शर्त, जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

अंबानी परिवार की सबसे बड़ी बहु और मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी नीता अंबानी से तो आप जरूर वाकिफ होंगें। रिलायंस ने जब से अपना जिओ लांच किया है तब से किसी ना किसी वजह से अंबानी परिवार सुर्ख़ियों में बना ही रहता है। नीता जी सोशल मीडिया और हर सोशल इवेंट में खूब एक्टिव रहती हैं फिर चाहे वो मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान हो या फिर विराट अनुष्का के रिसेप्शन के दौरान।

मुकेश अंबानी यूँ तो खुद सोशल फंक्शन के दौरान कम ही नजर आते हैं लेकिन नीता जी उनकी कमी हर जगह पूरी कर ही देती। आप सोच रहे होंगे की धीरूभाई अंबानी के बेटे से शादी करना कौन नहीं चाहता होगा लेकिन आपको बता दें की मुकेश अंबानी के लिए ये इतना आसान नहीं था क्यूंकि शादी से पहले नीता जी ने मुकेश जी के सामने रखी थी बहुत बड़ी शर्त जिसके बाद ही वो शादी के लिए मानी थी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं की नीता अंबानी ने आखिर वो कौन सी शर्त रखी थी जिसके पूरा होने के बाद ही वो शादी करने को रेडी हुई थी।

मुकेश अंबानी की माँ ने खुद चुना था नीता जी को

आपको बता दें की नीता जी को अपने बड़े बेटे मुकेश के लिए उनकी माँ कोकिलाबेन अंबानी ने खुद चुना था। सूत्रों की माने तो कोकिलाबेन ने जब पहली बार नीता जी को देखा था तो देखती ही थी और तभी उन्होनें ये तय कर लिया था की इस लड़की को वो अपनी घर की बहु जरूर बनाएंगी। दरअसल नीता जी को उनकी सास कोकिलाबेन ने पहली बार एक फंक्शन के दौरान देखा था जहाँ नीता जी अपना डांस परफॉरमेंस दे रही थी।

नीता बहुत ही समान्य परिवार की लड़की थी और उन्हें डांस का बहुत शौख था इसलिए वो जब भी कोई फंक्शन होता था तो उसमे भाग जरूर लेती थी। उस दिन भी नीता एक फंक्शन के दौरान अपना डांस परफॉरमेंस दे रही थी जब कोकिलाबेन ने उन्हें देखा और अपनी बहु के रूप में पसंद कर लिया। नीता जी खूबसूरती के मामले में तो माशाल्लाह हसीन हैं ही लेकिन पहले अपनी जवानी के दिनों में वो और भी खूबसूरत हुआ करती थी।

नीता ने मुकेश के सामने रखी थी ये शर्त

आपको बता दें की कोकिलाबेन के लिए नीता को अपने बेटे से शादी के लिए राजी करना इतना आसान नहीं था क्यूंकि मुकेश अंबानी से शादी करने के लिए नीता ने रखी थी एक शर्त। वो शर्त ये थी की शादी के बाद मुकेश अंबानी उन्हें बच्चों को पढ़ाने से नहीं रोकेंगे। आपको बता दें की शादी से पहले नीता अंबानी एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी और शादी के बाद भी वो अपनी इस जॉब को छोड़ना नहीं चाहती थी।

मुकेश अंबानी नीता जी की इस बात को मान गए और आख़िरकार दोनों की शादी होगयी। नीता अंबानी ने ये बात खुद एक इंटरव्यू के दौरान कही थी की वो शादी से पहले एक स्कूल में महज 800 रूपये की सैलरी पर बच्चों को पढ़ाती थी और अंबानी परिवार की बहु बनने के बाद भी उन्होनें अपनी ये जॉब जारी रखी थी। बाद में बच्चे होने के बाद उन्होनें टीचिंग की जॉब छोड़कर अपने फॅमिली बिजनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें