
मीरजापुर : विकास खंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत टौंगा अंतर्गत पुतरिहा स्थित सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह के तहत प्रेरणा दीदी कैंटीन का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी पहाड़ी बबिता सिंह ने फीता काटकर किया।
बीडीओ ने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण स्तर पर महिलाएं मेहनत कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। साथ ही बेहतर तरीके से कार्य करने वाले समूहों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। समूह की महिलाएं साड़ी लूम, दोना-पत्तल का व्यवसाय, सिलाई, कढ़ाई समेत अन्य क्षेत्रों में मेहनत कर स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत एवं सशक्त बना रही हैं।
विद्यालय के प्रबंधक उमादत्त मिश्र ने मुख्य अतिथि बीडीओ पहाड़ी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि उक्त कैंटीन के खुलने से समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक उमादत्त मिश्र, प्रधानाचार्य पुष्पा सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव, बीएमएम रीना देवी, रमेश मिश्र, शिवदेव, रामआसरे, विकास पांडेय, राजपति, मनमोहन दुबे, सुंदरम पांडेय, सोनी, निशा, स्मृति, शालिनी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/
भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/