महीनों से इसी सड़क पर ये कुत्ता कर रहा अपने मालिक का इंतजार, आपको रुला देगी वफादारी की ये कहानी !

इन दिनों चीन की सोशल मीडिया साइट सिना वेबो में पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। देखने बाद लोग बेहद भावुक हो गये आैर इमोशनल कमेंट भी कर रहे हैं। ये वीडियो एक कुत्ते का है, जिसके साथ एक बेहद भावुक कहानी जुड़ी है। वीडियो चीन के इनर मंगोलिया में होहोट नाम की जगह का बताया जा रहा है।

इस वायरल वीडियो में एक कुत्ता दिखा रहा जो सड़क के किनारे बैठा हुआ है। इसके पीछे की कहानी बेहद दिल का छूने वाली है, ये कुत्ता सड़क किनारे रोज़ाना आकर अपने मालिक का इंतज़ार करता है, लेकिन उसका मालिक नहीं आता। आप जानते हैं उसकी वजह?

दरअसल करीब तीन महीने पहले एक रोड एक्सिडेंट में उसके मालिक की मौत हो चुकी है। कुत्ता सड़क किनारे ठीक उसी जगह आकर खड़ा होता है जहां उसके मालिक की कार एक्सिडेंट में मृत्यु हुर्इ थी।

खास बात ये है कि करीब 80, 85 दिन से इसी जगह सड़क पर यह कुत्ता अपने मालिक का इंतज़ार कर रहा है। यहां से गुज़रने वाले राहगीर रोज़ाना इसे देखते हैं और कुछ उसे खाना भी खिलाते हैं।

अगर कोई उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करता है तो इसके लिए तैयार नहीं होता। ऐसे लोगों को देखते ही वो हट कर दूर चला जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें